लोकपाल सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने सर्च कमिटी के नामों को सार्वजनिक करने की याचिका ठुकरायी

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को 10 दिन में बताने के लिए कहा कि लोकपाल सिलेक्शन कमिटी की बैठक कब होगी. सर्च कमिटी की तरफ से सौंपे गये नामों को सार्वजनिक करने की याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण की मांग कोर्ट ने ठुकरा दी है. कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 7, 2019 11:55 AM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को 10 दिन में बताने के लिए कहा कि लोकपाल सिलेक्शन कमिटी की बैठक कब होगी. सर्च कमिटी की तरफ से सौंपे गये नामों को सार्वजनिक करने की याचिकाकर्ता प्रशांत भूषण की मांग कोर्ट ने ठुकरा दी है.

कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कमिटी ने लोकपाल के अध्यक्ष, न्यायिक तथा गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्तियों के लिए तीन नामों का पैनल सुझाया. हम कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव से जितना जल्दी हो सके लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति की बैठकें सुनिश्चित करने को कहेंगे.

कोर्ट ने लोकपाल कमिटी की ओर से सुझाये गये नामों के तीन पैनलों का खुलासा करने वाला निर्देश देने से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version