पाकिस्तान का दुस्साहस : 16 दिनों में 100 से अधिक सीजफायर उल्लंघन, किस बात की इतनी बौखलाहट?

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन की शांति के बाद पाक ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा-पार से गोलीबारी की. फायरिंग देर रात करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 6:23 AM

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित गांवों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन की शांति के बाद पाक ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा-पार से गोलीबारी की. फायरिंग देर रात करीब तीन बजे शुरू हुई जो सुबह साढ़े छह बजे तक चली.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार और छोटे गोले दागने शुरू कर दिये थे. प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.