एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा, हमने टारगेट फिक्स किया और उसे हिट किया, मरने वालों की संख्या गिनना हमारा काम नहीं

कोयंबटूर : एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने आज कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 में हमने टारगेट को हिट किया, हम मरने वालों की संख्या नहीं गिनते यह काम सरकार करती है. धनोआ ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय वायुसेना इस स्थिति में नहीं है कि वो मरने वालों की संख्या बताये, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2019 12:58 PM

कोयंबटूर : एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने आज कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 में हमने टारगेट को हिट किया, हम मरने वालों की संख्या नहीं गिनते यह काम सरकार करती है. धनोआ ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय वायुसेना इस स्थिति में नहीं है कि वो मरने वालों की संख्या बताये, सरकार इस बारे में स्पष्टीकरण दे सकती है. हम मृतकों की संख्या नहीं गिनते, हम यह गिनते है कि जो टारगेट हमने तय किया था, वह हिट हुआ या नहीं.

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि विदेश सचिव ने हमारे टारगेट के बारे में अपने बयान में स्पष्ट बताया है. जो योजना बनायी गयी थी हमने उसपर काम किया, अगर हमने टारगेट हिट नहीं किया है, तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री क्यों प्रतिक्रिया दे रहे हैं, अगर हमने जंगल में बम गिराया है तो फिर वे प्रतिक्रिया क्यों दे रहे हैं.

बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में बात करते हुए कहा कि अब वे उड़ान भर पायेंगे या नहीं इसके बारे में जानकारी उनकी मेडिकल जांच के बाद ही दी जायेगी. उन्हें जिस तरह के मेडिकल जांच की जरूरत है, सब दी जा रही है. जैसे ही वे फिट हो जायेंगे हम उन्हें फाइटर कॉकपिट में पायेंगे.

मिग 21 के बारे में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि इस एयरक्रॉफ्ट को अपडेट किया गया है. इसमें बेहतर रडार और हवा से हवा में मार करने वाले हथियार मौजूद हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर भरोसा लेकिन मरने वालों की संख्या पर पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने उठाया सवाल, कहा विपक्ष पर ना साधें निशाना

Next Article

Exit mobile version