सुप्रीम कोर्ट ने देश में कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और 11 राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरियों की सुरक्षा के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र एवं 11 राज्यों को नोटिस जारी किया. न्यायालय ने मुख्य सचिव, 11 राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और दिल्ली पुलिस प्रमुख से कश्मीरियों तथा अन्य अल्पसंख्कों पर हमले के मामले में तत्काल कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 11:39 AM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरियों की सुरक्षा के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र एवं 11 राज्यों को नोटिस जारी किया. न्यायालय ने मुख्य सचिव, 11 राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और दिल्ली पुलिस प्रमुख से कश्मीरियों तथा अन्य अल्पसंख्कों पर हमले के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

गौरतलब है कि पुलवामा अटैक के बाद देश के कई हिस्सों में कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. बिहार सहित देश के कई हिस्सों से कश्मीरियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है.