आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समुदाय का आंदोलन, कोटा डिवीजन में रेल सेवा प्रभावित

नयी दिल्ली : आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर समुदाय के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वे लोग आज सुबह से ही आंदोलन कर रहे हैं. सवई माधोपुर में समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गये हैं, जिसके कारण रेलसेवा बाधित है.... गुर्जर नेताओं ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 11:11 AM


नयी दिल्ली :
आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में गुर्जर समुदाय के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वे लोग आज सुबह से ही आंदोलन कर रहे हैं. सवई माधोपुर में समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गये हैं, जिसके कारण रेलसेवा बाधित है.

गुर्जर नेताओं ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अच्छे व्यक्ति हैं वे हमारी मांग को समझेंगे और हमें आरक्षण देंगे. गुर्जर समुदाय के आंदोलन के कारण कोटा डिवीजन की सात गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है. एक रद्द कर दी गयी और तीन गाड़ियों को सीमित कर दिया गया है.