केजरीवाल ने देश भर में टोल प्‍लाजा पर पत्रकारों को छूट देने की मांग की

नयी दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर में टोल प्‍लाजा पर पत्रकारों को छूट देने की मांग की है. इसके लिए केजरीवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है.... इससे पहले केजरीवाली ने एक ट्वीट किया था और लिखा था, हरियाणा के कुछ पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2019 7:17 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर में टोल प्‍लाजा पर पत्रकारों को छूट देने की मांग की है. इसके लिए केजरीवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा है.

इससे पहले केजरीवाली ने एक ट्वीट किया था और लिखा था, हरियाणा के कुछ पत्रकारों ने मुझसे मिलकर अनुरोध किया कि हरियाणा के सभी टोल पर उन लोगों को छूट मिलनी चाहिए. मेरा मानना है कि पत्रकारों की ये मांग पूरी तरह से जायज है. मैं चाहता हूं कि देश भर में पत्रकारों को ये छूट दी जाए.