सीबीआइ बनाम सीबीआइ, विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनायेगा अहम फैसला
नयी दिल्ली : सीबीआइ बनाम सीबीआइ के चर्चित मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुना सकता है. सीबीआइ के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने पूर्व जाइंट डायरेक्टर राकेश अस्थाना के साथ विवाद के चलते शक्तियां छीने जाने और छुट्टी पर भेजने के खिलाफ याचिका दायर की थी.... इस पर शीर्ष अदालत फैसला सुनायेगी. अस्थाना और […]
नयी दिल्ली : सीबीआइ बनाम सीबीआइ के चर्चित मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुना सकता है. सीबीआइ के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने पूर्व जाइंट डायरेक्टर राकेश अस्थाना के साथ विवाद के चलते शक्तियां छीने जाने और छुट्टी पर भेजने के खिलाफ याचिका दायर की थी.
इस पर शीर्ष अदालत फैसला सुनायेगी. अस्थाना और वर्मा के बीच भ्रष्टाचार को लेकर छिड़ी जंग के सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया था. वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में 23 अक्टूबर, 2018 को याचिका दाखिल कर तीन आदेशों को खारिज करने की मांग की थी. इनमें से एक आदेश केंद्रीय सतर्कता आयोग और दो केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने जारी किये थे.
वर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि इस फैसले में केंद्रीय सतर्कता आयोग ने अपने क्षेत्राधिकार का उल्लंघन किया है. वर्मा ने कहा था कि इन फैसलों में अनुच्छेद 14, 19 और 21 का उल्लंघन किया गया. केंद्र सरकार ने वर्मा और अस्थान के बीच विवाद के बाद दोनों को हटाते हुए संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को अंतरिम मुखिया बना दिया था.
