जम्मू-कश्मीर में बिहार से कम अपराध, पत्थरबाजों और आतंकवादियों का उत्पात कम हुआ, बोले राज्यपाल सत्यपाल

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर में आपराधिक वारदातों की तुलना बिहार की राजधानी पटना में होने वाली घटनाओं से की है. उन्होंने कहा है कि पटना में एक दिन में जितनी हत्याएं हो जाती हैं, उतनी हत्याएं कश्मीर में एक सप्ताह में होती हैं.... राज्यपाल ने सोमवार को ये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 3:15 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू एवं कश्मीर में आपराधिक वारदातों की तुलना बिहार की राजधानी पटना में होने वाली घटनाओं से की है. उन्होंने कहा है कि पटना में एक दिन में जितनी हत्याएं हो जाती हैं, उतनी हत्याएं कश्मीर में एक सप्ताह में होती हैं.

राज्यपाल ने सोमवार को ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर अन्य राज्यों की तरह ही है. अब यहां नरसंहार नहीं होते. एक सप्ताह में यहां जितनी मौतें होती हैं, उतनीहत्याएं पटना में एक दिन में हो जाती हैं.

जम्मू-कश्मीर के महामहिम ने कहा कि प्रदेश में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आयी है. आतंकवादियों की भर्ती बंद हो चुकी है. लोग सामान्य जनजीवन जी रहे हैं.