नियंत्रण रेखा पर भारत के जासूसी ड्रोन गिराने का दावा, भारतीय सेना ने कहा- झूठ बोल रहा है पाकिस्तान

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर बाघ सेक्टर में एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है हालांकि भारतीय सेना ने उसके इस दावे का खारिज किया है.... रक्षा प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि किसी जासूसी ड्रोन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 8:51 AM

नयी दिल्ली/ इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर बाघ सेक्टर में एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है हालांकि भारतीय सेना ने उसके इस दावे का खारिज किया है.

रक्षा प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि किसी जासूसी ड्रोन को भी नियंत्रण रेखा पार करने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने ड्रोन की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा से सटे बाघ सेक्टर में भारतीय जासूसी ‘क्वाडकॉप्टर’ को मार गिराया. ‘क्वाडकॉप्टर’ को भी नियंत्रण रेखा पार करने नहीं दिया जाएगा.”