सज गया उदयपुर, इशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी आज से शुरू

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है. यह बहुचर्चित विवाह 12 दिसंबर को मुंबई स्थित अंबानी निवास एंटीलिया में होगा. इससे पहले प्री-वेडिंग कार्यक्रमों के लिए पूरा अंबानी परिवार शुक्रवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच गया. विवाह पूर्व होने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 12:32 AM
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ होने जा रही है. यह बहुचर्चित विवाह 12 दिसंबर को मुंबई स्थित अंबानी निवास एंटीलिया में होगा. इससे पहले प्री-वेडिंग कार्यक्रमों के लिए पूरा अंबानी परिवार शुक्रवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंच गया. विवाह पूर्व होने वाले प्रमुख कार्यक्रम शनिवार से उदयपुर में शुरु हो जायेंगे.
होटल में मिलेगा
कोहिनूर सुइट विथ प्राइवेट पूल, लग्जरी सुइट विथ प्राइवेट पूल, प्रीमियर रूम विथ सेमी प्राइवेट पूल, प्रीमियर रूम विथ पूल व्यू
जोसेफ राधिक होंगे फोटोग्राफर
शादी के लिए फोटोग्राफर जोसेफ राधिक होंगे. इन्होंने प्रिंयका-निक और विराट-अनुष्का की शादी में फोटोग्राफी की थी.
होटल है खास
  • 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैला
  • 87 कमरे हैं होटल में
  • 8500 रुपया प्रति प्लेट चार्ज
  • 66 लाख रुपया एक दिन का किराया
  • 30 हजार रुपये में 3 घंटे के लिए स्पा सर्विस
मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था
  • 200 से ज्यादा चार्टर्ड विमान
  • 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट
  • 15 लग्जरी होटल बुक
  • 1000 लग्जरी कारों का बेड़ा
  • 04 दिन के लिए विस्तारा एयरवेज की विशेष उड़ान