पीएम मोदी को मिला संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण चैंपियन अवार्ड, उपराष्ट्रपति ने दी बधाई

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड 2018′ के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रभावी नीतिगत पहल के लिये संयुक्त रूप से ‘पॉलिसी लीडरशिप’ श्रेणी में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2018 11:04 AM

नयी दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के ‘चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड 2018′ के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रभावी नीतिगत पहल के लिये संयुक्त रूप से ‘पॉलिसी लीडरशिप’ श्रेणी में इस सम्मान के लिये चुना गया है.

नायडू ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा ‘‘फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ, संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियन ऑफ अर्थ" से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे आशा है कि आपके प्रोत्साहन से, स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य प्राप्त किए जा सकेंगे। भारत की पर्यावरण सम्मत सतत विकास यात्रा अग्रसर होती रहेगी. ‘

हम और आप ही नहीं पीएम मोदी भी हैं कॉल ड्रॉप से परेशान

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्बन उत्सर्जन में कटौती के प्रयासों को बढ़ावा देने वाली विकास नीतियों को लागू करने के लिये विश्व संस्था द्वारा यह सम्मान दिया जाता है. मोदी और मैक्रों को स्वच्छ ऊर्जा के लिये अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायंस के गठन की कारगर वैश्विक पहल के लिये यह सम्मान दिया गया है. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हर्षवर्धन ने भी मोदी और मैक्रों को बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीटर पर कहा ‘‘भारत के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फ्रांस के लोकप्रिय राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है। पॉलिसी लीडरशिप श्रेणी में सम्मानित होने पर हमें आप पर गर्व है.’

Next Article

Exit mobile version