50 यात्रियों से भरे इंडिगो बस में चेन्नई एयरपोर्ट पर लगी आग

चेन्नई : चेन्नई एयरपोर्ट पर एक घरेलू उड़ान के यात्रियों को लाने के दौरान यहां इंडिगो एयरलाइंस की एक बस में आग लग गयी. हवाई अड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.... अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि आग को फौरन बुझा दिया गया. बस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 11:12 AM

चेन्नई : चेन्नई एयरपोर्ट पर एक घरेलू उड़ान के यात्रियों को लाने के दौरान यहां इंडिगो एयरलाइंस की एक बस में आग लग गयी. हवाई अड्डा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि आग को फौरन बुझा दिया गया. बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती आकलन में यह पता चला है कि बस के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों को अधिक ‘नुकसान’ नहीं हुआ. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.