रेवाड़ी गैंगरेप: आरोपियों में एक सेना का जवान भी, पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची राजस्थान

चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है. तीनों ने बस स्टॉप से 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2018 2:48 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है. तीनों ने बस स्टॉप से 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण कर लिया और बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बलात्कार किया था.

#Rewari : SIT चीफ नाजनीन भसीन ने कहा, मेडिकल टेस्ट में रेप की पुष्टि, जानकारी देने वालों को एक लाख मिलेंगे

उन्होंने बताया, ‘‘तीन आरोपियों में से एक सैन्यकर्मी है और पुलिस का दल उसे गिरफ्तार करने को राजस्थान गया है. मुझे विश्वास है कि उसे आज गिरफ्तार कर लिया जायेगा.’

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि वे भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. संधू ने बताया कि पीड़िता को सभी आरोपी जानते थे. इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. शिकायत के अनुसार आरोपी कार में आये और युवती को अपहरण करके सूनसान स्थान पर ले गया जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया.

रेवाड़ी गैंगरेप: SIT गठित, पीडिता के पास पहुंची SP भसीन, कहा- हो चुकी है मुख्‍य आरोपी की पहचान

बाद में आरोपी उसे कनीना में बस स्टॉप के नजदीक छोड़ गये.

Next Article

Exit mobile version