डीसी स्कूल अॅाफ मैनेजमेंट के छात्र की सीनियर्स ने तीन घंटे की पिटाई, अस्पताल में भरती

इडुकी (केरल) : डीसी स्कूल अॅाफ मैनेजमेंट के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट अतुल मोहन को सीनियर्स की पिटाई के कारण अस्पताल में भरती करना पड़ा है. अतुल ने मीडिया को बताया कि उसके सीनियर्स ने उसके साथ तीन घंटे तक मारपीट की.... सीनियर्स की मारपीट से अतुल के पैर और शरीर पर कई जगह चोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 10:59 AM

इडुकी (केरल) : डीसी स्कूल अॅाफ मैनेजमेंट के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट अतुल मोहन को सीनियर्स की पिटाई के कारण अस्पताल में भरती करना पड़ा है. अतुल ने मीडिया को बताया कि उसके सीनियर्स ने उसके साथ तीन घंटे तक मारपीट की.

सीनियर्स की मारपीट से अतुल के पैर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसके पांच सीनियर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.