महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस, सोनिया ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई/नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का बुधवार की सुबह दिल्ली के प्राइमस अस्पताल में निधन हो गया. 63 साल के कामत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कामत के निधन की खबर सुनकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें श्रद्धांजलि देनेके लिए अस्पताल पहुंचीं. जैसे ही कामत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 10:23 AM

मुंबई/नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का बुधवार की सुबह दिल्ली के प्राइमस अस्पताल में निधन हो गया. 63 साल के कामत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कामत के निधन की खबर सुनकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी उन्हें श्रद्धांजलि देनेके लिए अस्पताल पहुंचीं. जैसे ही कामत के निधन की खबर आयी, सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया.

कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य रहे गुरुदास कामत डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में वर्ष 2009 से 2011 के बीच गृह राज्य मंत्री और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे थे. वर्ष 2013 में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया. राजस्थान, गुजरात, दादरा-नगर हवेली, दमन और दीव की जिम्मेवारी भी उन्हें सौंपी गयी थी.

पेशे से वकील गुरुदास कामत वर्ष 1984 में पहली बार सांसद बने. वर्ष 2014 में संपन्न लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम से मनमुटाव की वजह से उन्होंने वर्ष 2017 में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष और सोनिया गांधी के करीबी नेता अहमद पटेल ने गुरुदास कामत के निधन पर ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘गुरुदास कामत जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वह महान वक्ताऔर नेता थे. संगठन चलाने की क्षमता से तो वह संपन्न थे ही, एक शानदार व्यक्ति भी थे. इन सबसे ऊपर वह बहुत अच्छे दोस्त थे. उनका निधन पार्टी के लिए बड़ी क्षति है. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.’