मध्य प्रदेश : शिवपुरी के झरने से सुरक्षित निकाले गये सभी लोग

भोपाल : मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में स्थित ‘सुल्तानगढ़ वॉटर फ़ॉल’ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस बात की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर दी. शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बीएसएफ़, एसडीआरएफ़, मध्यप्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2018 7:51 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में स्थित ‘सुल्तानगढ़ वॉटर फ़ॉल’ में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस बात की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर दी. शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बीएसएफ़, एसडीआरएफ़, मध्यप्रदेश पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ये मिशन सफल रहा. हालांकि, बुधवार शाम कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 2 लोगों के बह जाने की ख़बर भी सामने आयी थी.

मध्‍यप्रदेश पुलिस ने भी मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

यहां चर्चा कर दें कि शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में बुधवार दोपहर अचानक पानी का बहाव तेज होने से आठ से अधिक लोग बह गये. पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पांच लोगों को हेलीकॉप्टर की सहायता से बाहर निकाला गया जबकि दो को स्थानीय लोगों ने निकाला.

कल अवकाश होने से बड़ी संख्या में आसपास के लोग पिकनिक मनाने आये थे. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि झरने में करीब 10 से 12 लोग बहे हैं. अवकाश होने के कारण आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आये थे. इनमें से कई लोग झरने में नहा रहे थे, तभी झरने में पानी का बहाव तेज हो गया. शायद ऊपरी पहाड़ी इलाके में तेज बारिश होने से झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया.