शिकायत के बाद एयर इंडिया ने करायी जांच, विमान में नहीं मिला खटमल

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने यात्रियों को फिर से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि उसके विमान में खटमल नहीं है.... दरअसल, पिछले महीने कुछ यात्रियों की शिकायत के बाद कंपनी ने ‘फ्यूमीगैशन’ अभियान चलाया था. गौरतलब है कि मध्य जुलाई में सोशल मीडिया पर खटमल के काटने की तस्वीरें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 7:40 AM

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने यात्रियों को फिर से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि उसके विमान में खटमल नहीं है.

दरअसल, पिछले महीने कुछ यात्रियों की शिकायत के बाद कंपनी ने ‘फ्यूमीगैशन’ अभियान चलाया था.

गौरतलब है कि मध्य जुलाई में सोशल मीडिया पर खटमल के काटने की तस्वीरें और संदेश वायरल हुई थी. नेवार्क – मुंबई बिजनेस क्लास के यात्रियों ने विमान की सीटों में खटमल होने की शिकायत की थी.

हालांकि, एयर इंडिया ने कल देर शाम ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया यह फिर से कहता है कि खटमल के काटने की शिकायत के बाद सीटों आदि की विस्तृत जांच की गयी और कोई खटमल नहीं मिला.