अन्ना ने की मोदी की तारीफ, केजरीवाल की आलोचना
नयी दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने केन्द्र में बनी एनडीए सरकार की प्रशंसा की. अब तक किसी भी पार्टी के पक्ष में खुलकर नहीं बोल रहे अन्ना हजारे ने पहली बार खुलेआम अपना पक्ष रखा है.... अन्ना ने मोदी कीतारीफकरते कहा कि ऐसा लग रहा है […]
नयी दिल्ली : समाजसेवी अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने केन्द्र में बनी एनडीए सरकार की प्रशंसा की. अब तक किसी भी पार्टी के पक्ष में खुलकर नहीं बोल रहे अन्ना हजारे ने पहली बार खुलेआम अपना पक्ष रखा है.
अन्ना ने मोदी कीतारीफकरते कहा कि ऐसा लग रहा है कि अच्छे दिन आने वाले हैं. अन्ना ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक और टीम अन्ना के पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल की आलोचना की. अन्ना ने कहा कि केजरीवाल भटक गए हैं और अब उन्हें लगता है वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
अन्ना हजारे ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, केंद्र में नयी सरकार ने भविष्य के लिए एक आशाजनक तस्वीर लोगों के सामने रखी है. इससे ऐसा लग रहा है कि अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री अपनी शर्त पूरी नहीं करते हैं तो हम देशभर में आंदोलन करेंगे.
