OMG: 45 साल के आदमी की किडनी से डॉक्टरों ने निकाले 856 स्टोन!

नयी दिल्ली : दिल्ली के एक अस्पताल ने एक दुर्लभ मामले में 45 वर्षीय पुरुष के गुर्दे से लगभग 856 पथरी निकाली हैं. राजधानी के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के दौरान 45 वर्षीय मरीज मुनेश कुमार गुप्ता के पेट में महज एक सेंटीमीटर का चीरा लगाया था. सारी पथरी बायें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 9, 2018 10:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के एक अस्पताल ने एक दुर्लभ मामले में 45 वर्षीय पुरुष के गुर्दे से लगभग 856 पथरी निकाली हैं.

राजधानी के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के दौरान 45 वर्षीय मरीज मुनेश कुमार गुप्ता के पेट में महज एक सेंटीमीटर का चीरा लगाया था. सारी पथरी बायें गुर्दे और मूत्र मार्ग और कूल्हे के रास्ते एक बार में निकाले गये.

अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉक्टर राजेंद्र यादव ने बताया कि गुप्ता के किडनी में स्टोन होने का कोई लक्षण नहीं था.

सिर्फ उसके पेशाब के रास्ते से खून निकलता था. हालांकि उसका 2007 में बायें गुर्दे में एक आॅपरेशन हो चुका था.

डॉक्टरों को जांच के दौरान पता चला कि गुप्ता के गुर्दे में कई पथरी हैं. टीम ने महज एक सर्जरी के दौरान गुप्ता के बायें गुर्दे और मूत्र मार्ग से 856 पथरी निकालीं.

Next Article

Exit mobile version