भाजपा नेता ने राहुल गांधी को बताया ‘मंदबुद्धि’, विवाद

दुर्ग : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर भाजपा नेता सरोज पांडेय ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. सरोज पांडेय ने एक कार्यक्रम में कहा कि वे जिस तरह की बातें करते हैं वे चौंकाने वाली होती हैं. वे निश्चिततौर पर सीखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जो लोग 40 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 10:50 AM

दुर्ग : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर भाजपा नेता सरोज पांडेय ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. सरोज पांडेय ने एक कार्यक्रम में कहा कि वे जिस तरह की बातें करते हैं वे चौंकाने वाली होती हैं. वे निश्चिततौर पर सीखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जो लोग 40 की उम्र के बाद सीखते हैं उसे सीखने वाला नहीं कहा जा सकता है, बल्कि उसे मंदबुद्धि कहा जाता है.

सरोज पांडेय के इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गयी है, हालांकि अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. गौरतलब है कि राहुल गांधी का अकसर मजाक उड़ाया जाता है, यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें बच्चा कहते हैं, लेकिन सरोज पांडेय ने अभद्र टिप्पणी कर दी है.