लड़की ने दर्ज करायी शिकायत NEET की परीक्षा में प्रवेश से पहले कहा गया अंत:वस्त्र खोलकर जायें…

पलक्कड़ (केरल) : गत छह मई को आयोजित नीट (NEET ) की परीक्षा में शामिल हुई एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले उससे ब्रा खोलने को कहा गया था, क्योंकि उसमें मैटल का हुक लगा था. लड़की ने अपनी शिकायत में इस बात का उल्लेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 2:16 PM


पलक्कड़ (केरल) :
गत छह मई को आयोजित नीट (NEET ) की परीक्षा में शामिल हुई एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले उससे ब्रा खोलने को कहा गया था, क्योंकि उसमें मैटल का हुक लगा था. लड़की ने अपनी शिकायत में इस बात का उल्लेख भी किया है कि परीक्षा के दौरान निरीक्षक उसे लगातार घूरता रहा, जिसके कारण वह पूरी परीक्षा भी नहीं दे पायी थी. लड़की ने कोप्पम इलाके में परीक्षा दी थी.

युवती ने यह शिकायत आठ मई को दर्ज करायी है. गौरतलब है कि (NEET ) की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई करवाता है और परीक्षा से पहले यह निर्देश जारी किया गया था कि परीक्षार्थी फुलस्लीव की कमीज, हाईहिल्स सैंडिल और जूते पहनकर परीक्षा हॉल में ना आयें. साथ ही अंगूठी, झुमके, चेन जैसे जेवरात पहनने की इजाजत भी नहीं दी गयी थी.