अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह व आशुतोष ने अरुण जेटली से माफी मांगी, लिखा संयुक्त पत्र

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है. अरविंद केजरीवाल, आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आशुतोष औरराघव चड्ढा ने माफीनामा के रूप में अरुण जेटली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 1:43 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है. अरविंद केजरीवाल, आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आशुतोष औरराघव चड्ढा ने माफीनामा के रूप में अरुण जेटली को एक संयुक्त पत्र लिखा है, जिसे जेटली ने स्वीकार कर लिया है.

मालूम हो कि डीडीसीए मामले में अरुण जेटली पर अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं ने गंभीर आरोप लगाये थे. इसके खिलाफ जेटली ने केस किया था, पटियाला हाउस कोर्ट ने इस मामले में आरोपियों को सम्मन भी जारी किया था.

अरुण जेटली ने हाइकोर्ट में 10 करोड़ रुपये के मानहानि का मामला भी दर्ज कराया था. मानहानि के इस मामले में केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी वकील थे, जिन्होंने जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. इस पर जेटली ने एक और मुकदमा कर दिया. इसके बाद जेठमलानी ने केस छोड़ दिया था.

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पूर्व में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी उन पर लगाये गये आरोपों के लिए माफी मांग चुके हैं.