”Dialogue के जरिये सुलझाये जा सकते हैं गताल खाते में पड़े भारत-पाकिस्तान के लंबित मसले ”
नयी दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाया जा सकता है, जिससे दक्षिण एशिया में ‘शांति और स्थिरता के युग’ का सूत्रपात होगा. महमूद ने कहा कि पाकिस्तान-भारत सहित दक्षिण एशिया के सभी देशों के […]
नयी दिल्ली : भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाया जा सकता है, जिससे दक्षिण एशिया में ‘शांति और स्थिरता के युग’ का सूत्रपात होगा. महमूद ने कहा कि पाकिस्तान-भारत सहित दक्षिण एशिया के सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण और अच्छे पड़ोसी का संबंध चाहता रहा है.
इसे भी पढ़ेंः 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के वो 22 दिन
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पाकिस्तान उच्चायोग में देश का झंडा फहराते हुए महमूद ने कहा कि उन्हें आशा है कि दोनों देशों के बीच कूटनीति और बातचीत शुरू करने के प्रयास के लिए जगह होगी, जो दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने और द्विपक्षीय संबंध की तरफ आगे बढ़ने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के साथ संबंध के मामले में खासतौर पर एशिया में पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध रखने की नीति का पालन करना जारी रखे हुए है. पाकिस्तान दक्षिण एशिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है और भारत भी उसमें शामिल है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस तरह का संबंध समानता और आपसी सम्मान के आधार पर रखना चाहता है. पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि हमने हमेशा सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाने की मांग की है और हम मानते हैं कि कश्मीर सहित सभी मुद्दों का हल अगर बातचीत के जरिए निकले, तो इससे दक्षिण एशिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि के युग की शुरूआत होगी.
उन्होंने कहा कि साल 1947 में आजाद होने के बाद अब भारत और पाकिस्तान को 2018 में आजाद हुए 70 साल हो गये हैं. अब इस पर मंथन किये जाने की जरूरत है कि पिछले 70 साल कैसे गुजर गये और साथ ही इस प्रतिबद्धता की जरूरत है कि आने वाले 70 साल अलग होंगे.
