VIDEO कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन: राहुल गांधी पहुंचे श्रृंगेरी मठ, की पूजा अर्चना

चिकमंगलूर : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी सक्रिय दिख रहे हैं. इसी क्रम में वे बुधवार को राज्य के चिकमंगलूर के पास स्थित श्रृंगेरी मठ का दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने पीठ के प्रमुख से भी मुलाकात किया. आपको बता दें कि राहुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 1:01 PM

चिकमंगलूर : कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी सक्रिय दिख रहे हैं. इसी क्रम में वे बुधवार को राज्य के चिकमंगलूर के पास स्थित श्रृंगेरी मठ का दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने पीठ के प्रमुख से भी मुलाकात किया. आपको बता दें कि राहुल के दो दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी मैंगलोर स्थित गोकर्णनाथेश्वर मंदिर पहुंचे. वहां पूजा अर्चना करने के बाद वो ऊल्लाल दरगाह भी गये.

देखें, राहुल गांधी के मंदिर भ्रमण का वीडियो