दर्दनाक हादसा: अल्‍मोड़ा में बस खाई में गिरी, 13 की मौत

देहरादून : उत्‍तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बस खाई में गिर गयी, जिसमें 24 लोग सवार थे. हादसे के बाद राहत-बचाव का अभियान चलाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.... बताया जा रहा है कि टोटाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 2:30 PM

देहरादून : उत्‍तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बस खाई में गिर गयी, जिसमें 24 लोग सवार थे. हादसे के बाद राहत-बचाव का अभियान चलाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

बताया जा रहा है कि टोटाम के पास रामनगर-अलमोड़ा रोड पर बस खाई में गिर गयी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्‍थल पर रवाना हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया गया कि ये बस देघाट से रामनगर आ रही थी. जहां यह हादसा हुआ वह रामनगर से 60 किलोमीटर दूर है.