मनोहर पर्रिकर को मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिली

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. वह पिछले एक सप्ताह से अग्न्याशय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर तुरंत गोवा पहुंचे और बाद में यहां विधानसभा परिसर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 4:18 PM

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. वह पिछले एक सप्ताह से अग्न्याशय संबंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर तुरंत गोवा पहुंचे और बाद में यहां विधानसभा परिसर में आयोजित कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया. विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा, पर्रिकर गोवा पहुंच गये हैं.

यह अच्छी खबर है कि उन्हें छुट्टी मिल गयी है. लोबो ने कहा कि गोवा विधानसभा में आज राज्य का बजट पेश किया जाना है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बजट पर्रिकर पेश करेंगे या नहीं. पर्रिकर का लीलावती अस्पताल में 15 फरवरी से इलाज चल रहा था। गोवा पहुंचने के बाद पर्रिकर पणजी स्थित अपने आवास पर गये.