SC ने कार्ति चिंदबरम के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने से जुड़ी याचिकाओं को HC के पास वापस भेजा

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने से जुड़ी याचिकाओं को मद्रास उच्च न्यायालय के पास वापस भेजा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंड पीठ आज से दो महीने के भीतर लुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 12:32 PM


नयी दिल्ली :
सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने से जुड़ी याचिकाओं को मद्रास उच्च न्यायालय के पास वापस भेजा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंड पीठ आज से दो महीने के भीतर लुक आउट सर्कुलर से संबंधित याचिकाओं पर फैसला करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र को लेकर सीबीआई के रुख पर फैसला बाद में होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के आवेदनों के गुणदोष पर फैसला मद्रास हाईकोर्ट कर सकता है, इसमें कार्ति द्वारा विदेश जाने की अनुमति मांगने वाला आवेदन भी शामिल है. गौरतलब है कि पिछले साल ही सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.