औरंगाबाद : मदरसा के मौलवी ने किया एक छात्रा के साथ बलात्कार, दूसरे से छेड़छाड़, मामला दर्ज

नांदेड/ औरंगाबाद : नांदेड में एक मदरसे के मौलवी ने 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि एक दूसरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की. नांदेड के एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि इसके बाद कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता लड़की के गांव माजलगांव के तीन स्थानीय नेताओं ने आश्चर्यजनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 10:41 AM
नांदेड/ औरंगाबाद : नांदेड में एक मदरसे के मौलवी ने 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि एक दूसरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की. नांदेड के एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि इसके बाद कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता लड़की के गांव माजलगांव के तीन स्थानीय नेताओं ने आश्चर्यजनक तरीके से लड़की की मां पर मौलवी के खिलाफ शिकायत नहीं करने का दबाव बनाया.

मौलवी की पहचान साबेर फारुखी के तौर पर हुई है. नांदेड के इतवारा पुलिस थाने में लड़की की मां की ओर से दर्ज करायी शिकायत के आधार पर आज माजलगांव के तीनों स्थानीय नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान खलील पटेल, नवाब पटेल और इबरिश बागवान के रूप में हुई है. नवाब पटेल राकांपा की शहर इकाई का पूर्व अध्यक्ष है, जबकि बागवान एआईएमआईएम का माजलगांव तालुका का अध्यक्ष है. खलील पटेल पूर्व सभासद हैं.