आतंकी हाफिज ने कहा, पाकिस्तान में शरीयत कानून लागू हो, सरकार को उखाड़ फेंको

लाहौर/ नयी दिल्ली :आतंकी हाफिज सईद ने अब पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधा है. उसने यह कहकर सनसनी फैला दी कि पाकिस्तान सरकार इस्लामिक कानून लागू करने में असफल रही है. सरकार पैगंबर मोहम्मद के मैसेज को खत्म कर रही है. हाफिज ने लोगों से अपील की है कि आम लोग इस सरकार के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 12, 2018 2:15 PM

लाहौर/ नयी दिल्ली :आतंकी हाफिज सईद ने अब पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधा है. उसने यह कहकर सनसनी फैला दी कि पाकिस्तान सरकार इस्लामिक कानून लागू करने में असफल रही है. सरकार पैगंबर मोहम्मद के मैसेज को खत्म कर रही है. हाफिज ने लोगों से अपील की है कि आम लोग इस सरकार के खिलाफ खड़े हों.

हाफिज ने आम लोगों में डर पैदा करने के उद्देश्य से कहा, इजराइल और अमेरिका पर पाकिस्तान को तबाह करने की साजिश कर रहा है. पैगंबर मोहम्मद के संदेश को खत्म करने के खिलाफ सभी लोगों को एक साथ खड़ा होना होगा. हाफिज ने रिहाई के बाद कई बड़ी रैलियों का आयोजन किया है.
हाफिज एक राजनीतिक पार्टी के रूप में अपने आतंकी संगठन को पहचान दिलाना चाहता है. जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का चीफ आतंकी अब चुनाव में कूदने की तैयारी कर रहा है. हाफिज इन बयानों के जरिये अपना जनाधार बढ़ा रहा है. भारत के खिलाफ कड़वे बोल उसे पाक में फेमश बना रहे हैं. सईद ने सभा में कहा है कि जब पाकिस्तान इस्लामिक देश है तो यहां इस्लामिक कानून क्यों नहीं है ?
अमेरिका पाकिस्तान के साथ जंग शुरू करने की साजिश रच रहा है
हाफिज सईद ने इस सभा में न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अमेरिका के नाम पर भी लोगों को डराने की कोशिश की इजराइल के एजेंडे को अमेरिका लागू करने में लगा है. अमेरिका अफगानिस्तान की जंग हार चुका है अब वह पाकिस्तान के साथ लड़ाई की तैयारी कर रहा है.
हाफिज ने कहा, आज पाकिस्तान एकजुट है लेकिन हमें और मजबूती से एक साथ आना होगा. इस सभा से हाफिज ने जिहाद की अपील की हाफिज ने ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ नाम से राजनीतिक पार्टी बनायी है. सईद ने कई मुस्लिम देशों से सहयोग मांगा है. हाफिज ने अमेरिका और इजराइल के खिलाफ जिहाद शुरू करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version