दिल्ली में ठंड से 44 बेघर की मौत: केजरीवाल ने LG पर फोड़ा ठिकरा
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेघर लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद की तात्कालिक वजह बन गये हैं. मुख्यमंत्री ने बैजल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रैनबसेरों के प्रबंधन का काम एक बेकार अधिकारी के हाथों में सौंप रखा है.... केजरीवाल ने मीडिया के एक तबके […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बेघर लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद की तात्कालिक वजह बन गये हैं. मुख्यमंत्री ने बैजल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रैनबसेरों के प्रबंधन का काम एक बेकार अधिकारी के हाथों में सौंप रखा है.
केजरीवाल ने मीडिया के एक तबके द्वारा इस क्षेत्र में काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के जनवरी से अब तक 44 बेघर लोगों की मौत के दावे को खबर बनाये जाने के बाद दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के सीईओ शूरबीर सिंह पर निशाना साधा. सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बेघर लोगों की मौत को ठंड से जोडना गलत होगा.
वहीं उन्होंने दावा किया कि अगर सरकार की तरफ से उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा तो वह उसका उपयुक्त तरीके से जवाब देंगे. उप-राज्यपाल के कार्यालय ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. भाजपा ने इस मामले में चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.
केजरीवाल ने ट्विट किया था, ठंड की वजह से 44 बेघर लोगों की मौत की रिपोर्ट मीडिया में आई है. मैं डीयूएसआईबी के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा हूं। पिछले साल नगण्य मौतें हुई थीं. इस साल, उपराज्यपाल ने एक बेकार अधिकारी को नियुक्त कर रखा है. उपराज्यपाल अधिकारियों की नियुक्ति से पहले हमसे संपर्क नहीं करते हैं. इस तरह हम कैसे सरकार चलाएंगे?
