सहयोगी शिवसेना ने साधा फडणवीस सरकार पर निशाना कहा, दावा खोखला

मुंबई : शिवसेना ने आज कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन उनका यह दावा खोखला लगता है क्योंकि कमला मिल्स परिसर में लगी भीषण आग के अधिकतर आरोपी अब भी फरार हैं. भाजपा की सहयोगी और फडणवीस सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 4:58 PM

मुंबई : शिवसेना ने आज कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन उनका यह दावा खोखला लगता है क्योंकि कमला मिल्स परिसर में लगी भीषण आग के अधिकतर आरोपी अब भी फरार हैं. भाजपा की सहयोगी और फडणवीस सरकार में साझेदार शिवसेना ने बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता पर कथित राजनीतिक दबाव का मुद्दा भी उठाया जो उनपर 29 दिसंबर की घटना के बाद कमला मिल्स परिसर में 10-15 पब तथा रेस्तरां के खिलाफ कार्वाई करने के लिए बनाया गया.

फडणवीस के पास ही गृह विभाग है और उन्होंने कहा था कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. गौरतलब है कि पुणे के पास भीमा कोरेगांव में जातीय संघर्ष और बाद में दलित आंदोलनकारियों द्वारा हिंसक प्रदर्शन हुए थे. शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है, भीमा-कोरेगांव घटना के बाद हुए दंगों के बावजूद अगर मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि कानून एवं व्यवस्था नियंत्रण में है तो लोग यह जानना चाहेंगे कि कमला मिल्स में आग लगने की घटना के आरोपी अबतक फरार क्यों हैं? मराठी दैनिक ने कहा कि उनके गिरफ्तार होने के बाद ही शिवसेना यह मानेगी कि चीजें काबू में हैं.