अब दिल्ली वाले बस और मेट्रो का सफर एक कार्ड से ही कर सकेंगे

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक बसों और मेट्रो की सवारी के लिए आज एक कार्ड जारी किया और इसे शहर के परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम करार दिया. यह कार्ड मेट्रो और बस दोनों में काम करेगा. दिल्ली देश में पहला शहर है जहां पर एक कॉमन मोबिलिटी कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 4:11 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक बसों और मेट्रो की सवारी के लिए आज एक कार्ड जारी किया और इसे शहर के परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम करार दिया. यह कार्ड मेट्रो और बस दोनों में काम करेगा. दिल्ली देश में पहला शहर है जहां पर एक कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल होगा जिसका इस्तेमाल इस समय विभिन्न मार्गों पर चलने वाले 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के अलावा मेट्रो ट्रेनों में किया जा सकेगा.

इस अवसर पर डीटीसी की एक बस में थोड़ी दूर की यात्रा के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में केजरीवाल ने कहा, परिवहन क्षेत्र में यह एक बडा कदम है जिससे दिल्ली में लोगों को सहज यात्रा की सुविधा मिल सकेगी. एक अप्रैल से सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में एक डेबिट कार्ड की तरह काम करने वाले इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. शहर में इस समय करीब 3,900 डीटीसी और 1,600 क्लस्टर बसें हैं. इस प्रायोगिक परियोजना को शुरु किये जाने के अवसर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित थे.