इशारों में योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल को बिकाऊ बताया

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बुधवार को कर दी है. पार्टी ने सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के इस फैसले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 3, 2018 2:56 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बुधवार को कर दी है. पार्टी ने सुशील गुप्ता, नारायण दास गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के इस फैसले की जानकारी दी.

आप के इस निर्णय के बाद लोगों की लगातार प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पिछले तीन साल में मैंने ना जाने कितने लोगों को कहा कि अरविंद केजरीवाल में और जो भी दोष हों, कोई उसे ख़रीद नहीं सकता. इसीलिए कपिल मिश्रा के आरोप को मैंने खारिज किया. आज समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कहूं ? हैरान हूं, स्तब्ध हूं, शर्मसार भी…

उनके इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं. Parkhar Pooja ने लिखा है कि सभी पहले तो केजरी जी ने आपको ही पार्टी से बेदखल किया था, आज कुमार की भी शहादत ले ली. खैर आज आपको युगपुरुष की असलियत पता चल गई. श्‍याम प्रकाश पाल लिखते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि… संजय सिप्पी लिखते हैं कि जनाब बहुत देर कर दी आते आते… आज पूरी केजरीवाल एंड पार्टी ने आम आदमी पार्टी को सरेआम तिलांजलि दे दी. भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गई हैं पार्टी…

यह है कुमार विश्‍वास की प्रतिक्रिया
आप नेता कुमार विश्वास ने पार्टी के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे सच बोलने की सजा मिली है. जिसने पार्टी को खड़ा किया, उसे सजा मिली है. एक क्रांतिकारी की जीत हुई है. अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. शहीद हुआ हूं लेकिन अपने शव के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा. युद्ध का सामान्य नियम है शव के साथ छेड़छाड़ ना करें.

Next Article

Exit mobile version