80 हजार रुपये वाला मशरूम खाते हैं नरेंद्र मोदी, इसलिए काले से हो गये गोरे : कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर

अहमदाबाद : कांग्रेस के एक और नेता ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आज आखिरी दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीविदेश से मंगाया गया मशरूम खाते हैं और उस एक मशरूम की कीमत 80 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 3:30 PM

अहमदाबाद : कांग्रेस के एक और नेता ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आज आखिरी दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीविदेश से मंगाया गया मशरूम खाते हैं और उस एक मशरूम की कीमत 80 हजार रुपये होती है. उन्होंने दावा किया कि किसी ने उन्हें बताया कि वे ऐसे पांच मशरूम हर दिन खा जाते हैं. अल्पेश ठाकोर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताइवानसे मंगवाये गये विशेष किस्म के मशरूम खाते हैं, जिससे वे गोरे व लाल टमाटर जैसे हो गये.

पिछड़ा वर्ग के नेता के रूप में उभरे अल्पेश ठाकोर गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं और राहुल गांधी के गुजरात में अहम सहयोगी के रूप में उभरे हैं. अल्पेश ठाकोर ने कहा कि किसी ने उन्हें बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह मशरूम आज से नहीं खा रहे हैं, वे यह मशरूम तब से खा रहे हैं, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

अल्पेश ठाकोर ने मजाकिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 35 साल पुराना फोटो उन्होंने देखा है, जिसमें वे उनके जैसे ही काले दिखते हैं, लेकिन जब वे गोरे-चिट्टे हो गये तो उन्हें यह बात नहीं समझ में आयी कि आखिर वे ऐसा कैसे हो गये, तब उन्हें इस संबंध में किसी ने बताया. अल्पेश ठाकोर ने कहा कि जब किसी ने मुझे कहा कि मोदी मशरूम खाते हैं, तो मैंने कहा कि इसमें खास क्या है, वह तो सभी खाते हैं. तब उस आदमी ने मुझे बताया कि नहीं भाई तुम लोग जो मशरूम खाते हो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा नहीं लगता वह तो विदेश से मंगाया गया विशेष किस्म का मशरूम खाते हैं. अल्पेश ठाकोर के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिन के मशरूम का बजट चार लाख रुपये ठहरता है.

अल्पेश ठाकोर से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का आदमी बताया था. मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था. राहुल गांधी ने मणिशंकर अय्यर को इस बयान के लिए माफी मांगने का निर्देश दिया था, अय्यर ने ऐसा किया भी. हालांकि इसके कुछ घंटे बाद कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version