आईएस को सीरिया के इदलिब से खदेडा गया : निगरानी संगठन

बेरत : तुर्की से सटे सीरिया के इदलिब प्रांत में दो दिन पहले हमला कर चुके इस्लामिक स्टेट के जिहादियों को वहां से खदेड दिया गया है. आईएस के लडाकों ने सप्ताहांत में हयात तहरीर अल-शाम के साथ संघर्ष के बाद इदलिब के बाशकुन गांव पर कब्जा कर लिया था. हयात तहरीर अल शाम में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 6:15 PM

बेरत : तुर्की से सटे सीरिया के इदलिब प्रांत में दो दिन पहले हमला कर चुके इस्लामिक स्टेट के जिहादियों को वहां से खदेड दिया गया है. आईएस के लडाकों ने सप्ताहांत में हयात तहरीर अल-शाम के साथ संघर्ष के बाद इदलिब के बाशकुन गांव पर कब्जा कर लिया था. हयात तहरीर अल शाम में अलकायदा से संबद्ध रहे एक संगठन का वर्चस्व है.

ब्रिटेन स्थित निगरानी संगठन सीरियन ऑब्जवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा, संघर्ष के बाद तहरीर अल शाम ने आईएस को इदलिब से खदेड दिया है. सीरिया के पश्चिमोत्तर हिस्से के इस प्रांत से आईएस को पहली बार बाहर किये जाने के करीब तीन साल बाद यह झटका आया है. आईएस ने 2014 सीरिया और इराक के विशाल क्षेत्र में तथाकथित खलीफा व्यवस्था देखी थी लेकिन हाल के सप्ताहों में रक्का और मोसूल जैसे अहम शहर हाथ से निकलने के बाद उसके पैर पूरी तरह उखड गये हैं.

Next Article

Exit mobile version