सोशल : यह कैसी भागवत कथा, जहां दिखा रशियन बैले डांसर का जलवा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. यह वीडियो सितंबर महीने का बताया जा रहा है जिसे बृजेश चौधरी नामक फेसबुक आकाउंट पर भी शेयर किया गया है. यह वीडियो भागवत कथा का बताया जा रहा है जिसमें एक रशियन बैले डांसर नजर आ रही है. वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 11:22 AM

मध्यप्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. यह वीडियो सितंबर महीने का बताया जा रहा है जिसे बृजेश चौधरी नामक फेसबुक आकाउंट पर भी शेयर किया गया है. यह वीडियो भागवत कथा का बताया जा रहा है जिसमें एक रशियन बैले डांसर नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कृष्ण की वेशभूषा में सजे युवक के साथ रशियन बैले डांसर ने अर्धनग्न (सफेद कपड़ों) कपड़ों में ‘आज राधा को श्याम याद आ गया’ गीत पर गरबा और डांस कर रही है हालांकि इसमें भजन और गरबे की प्रस्तुति थी, लेकिन डांसर के कपड़ों के कारण फूहड़ता प्रतीत हो रही थी जिससे लोग नाराज नजर आये.

यहां क्लिक करके आप भी देखें कार्यक्रम का वीडियो…