मंदिर के बाहर भीख मांग रहा था रूसी पर्यटक, मदद के लिए आगे आयी सुषमा स्वराज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वाले पर तत्काल एक्शन लेने वाली भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक और मिशाल कायम किया है. इस बार वो एक रूसी पर्यटक को मदद पहुंचाने के लिए आगे आयी हैं. दरअसल भारत आए एक रूसी पर्यटक इवेंजलिन को तमिलनाडु के कांचीपुरम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 8:04 PM
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाने वाले पर तत्काल एक्शन लेने वाली भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक और मिशाल कायम किया है. इस बार वो एक रूसी पर्यटक को मदद पहुंचाने के लिए आगे आयी हैं.
दरअसल भारत आए एक रूसी पर्यटक इवेंजलिन को तमिलनाडु के कांचीपुरम में श्री कुमारकोट्टम मंदिर के बाहर भीख मांगने के लिए तब मजबूर होना पड़ा, जब उनका एटीएम पिन लॉक हो गया. पिन लॉक होने के कारण रूसी पर्यटक इवेंजलिन अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. मजबूरी में उन्‍हें मंदिर के सामने भीख मांगना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट पर जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की नजर पड़ी तो उन्‍होंने फौरन एक्शन लेते हुए रूसी पर्यटक की मदद के लिए सामने आ गयीं. सुषमा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर मदद का आश्वासन दिया. सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘इवेंजलिन, आपका देश रूस हमारा परखा हुआ घनिष्ठ मित्र है. चेन्नई में हमारे अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे.’
गौरतलब को कि सुषमा की दरियादिली की यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर गुहार लगाने वाले दर्जनों लोगों को सुषमा स्वराज ने मदद पहुंचाई हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान से भारत लायी गयी गीता को लेकर सुषमा स्वराज ने एक बेहद भावुक वीडियो मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें उन्‍होंने गीता को उनके माता और पिता से मिलवाने की अपिल की और मिलवाने वाले को 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की.