सीमा पार जुटे हैं आतंकी, इधर आये तो ढाई फुट जमीन में गाड़ देंगे : सेना प्रमुख

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार देर रात सीमा पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश होती रहेगी, क्‍योंकि सीमा पार आतंकवादियों के कैंप चल रहे हैं. लेकिन अगर वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, तो हम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2017 10:35 PM

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार देर रात सीमा पर आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश होती रहेगी, क्‍योंकि सीमा पार आतंकवादियों के कैंप चल रहे हैं.

लेकिन अगर वो (आतंकवादी) इधर आएंगे, तो हम उनको रिसीव करके ढाई फुट जमीन के नीचे भेजते रहेंगे. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सरहद के उस पार जो आतंकवादी हैं, वो तैयार बैठे हैं. हम भी उनके लिए इस तरफ तैयार बैठे हैं.

जाबाज सैनिकों पर लिखी गई किताब ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस’ के विमोचन के मौके पर आर्मी चीफ ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से हमारे दुश्मन समझ गए कि हम क्या कहना चाहते हैं. वे समझ गए हैं कि यह दोबारा जरूरत पड़ने पर फिर हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version