जो पेट्रोल खरीदते हैं, वे भूख से मर नहीं रहे होते, उन्हें उसकी कीमत देनी होगी : अल्फ़ोंसन कन्ननधनम

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अल्फ़ोंसन कन्ननधनम ने आज एक ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद हो सकता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल कौन खरीदता है? वही आदमी ना, जिसके पास कार है, बाइक है. ऐसा आदमी निश्चित रूप से भूख से मर नहीं रहा होता है. जब वह पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 1:22 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अल्फ़ोंसन कन्ननधनम ने आज एक ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद हो सकता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल कौन खरीदता है? वही आदमी ना, जिसके पास कार है, बाइक है. ऐसा आदमी निश्चित रूप से भूख से मर नहीं रहा होता है. जब वह पैसे दे सकता है, तो उसे देना ही पड़ेगा. मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सरकार की निंदा हो रही है.

उन्होंने कहा,हम ऐसे व्यक्ति से टैक्स लेंगे जो पैसे खर्च कर सकता है और काफी पैसे खर्च करता है. हम यहां मौजूद हैं वंचितों को लाभ देने के लिए. उनके लिए घर, शौचालय बनवाने और उनके लिए बिजली की व्यवस्था करने के लिए. उन्होंने कहा कि हम अमीरों से टैक्स लेंगे ताकि गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाया जा सके. आज जो पैसा टैक्स के रूप में जमा होगा, वह चोरी नहीं किया जायेगा.

मोहन भागवत ने की सामाजिक सद्‌भाव की वकालत

गौरतलब है कि पिछले दिनों कन्ननधम ने यह बयान दिया था कि केरल में बीफ खाना बंद नहीं होगा वह बदस्तूर जारी होगा. वे केरल से भाजपा के दूसरे नेता हैं, जो मंत्री बनाये गये हैं. कन्ननधम 1979 बैच के आईएएस हैं. टाइम्स मैगजीन ने उन्हें विश्व के सौ युवा वैश्विक नेताओं में शामिल किया था. उन्होंने साक्षरता अभियान का नेतृत्व किया और कोयट्टम को पहला ऐसा जिला बनाया जो पूर्ण साक्षर था.