VIDEO: कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने आरएसएस पर कैसे कसा तंज, 10 प्वाइंट में पढ़ें

नयी दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिना नाम लिये आरएसएस पर जमकर हमला किया. सोनिया ने कहा कि कहा कि कुछ संगठन थे जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. आइए 10 बिंदु में जानते हैं सोनिया ने कैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 1:17 PM

नयी दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिना नाम लिये आरएसएस पर जमकर हमला किया. सोनिया ने कहा कि कहा कि कुछ संगठन थे जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. आइए 10 बिंदु में जानते हैं सोनिया ने कैसे कसा आरएसएस पर तंज…

1. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश के सेकुलर और उदारवादी मूल्यों के लिए खतरा पैदा हो गया है तथा ऐसे में हमें एक ऐसे भारत के लिए लडना है जहां मानवीय स्वतंत्रता और न्यायसंगत व्यवस्था कायम रहे तथा हम इसकी लडाई लडेंगे.

2. 1942 के भारत छोडो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोकसभा में विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए सोनिया ने कहा, कि ऐसा लगता है कि देश पर संकीर्ण मानसिकता वाली, विभाजनकारी और सांप्रदायिक सोच वाली शक्तियां हावी हो रही हैं. सेकुलर और उदारवादी मूल्यों के लिए खतरा पैदा हो गया है. कई बार कानून के राज पर गैर कानूनी शक्तियां हावी होती हैं.

3. सोनिया ने कहा कि सवाल उठ रहे हैं कि क्या अंधकार की ताकतें फिर सिर उठा रही हैं, क्या लोकतंत्र को खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं?

4. सोनिया गांधी ने कहा, कि हमें अपनी आजादी को सुरक्षित रखना है. हमें एक ऐसे भारत के लिए लडना है जिसमें इंसानी आजादी, स्वेच्छा और न्यायसंगत व्यवस्था हो. हम इसकी लडाई लडेंगे.’ ‘

भारत छोड़ो आंदोलन पर संसद के विशेष सत्र में सोनिया ने कसा आरएसएस-भाजपा पर तंज, मचा शोर

5. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, कि महात्मा गांधी ने न्यायसंगत और मानवीय स्वतंत्रता वाली व्यवस्था की बात की थी. हमें इन्हीं मूल्यों के साथ आगे बढ़ना है.

6. सोनिया गांधी ने कहा कि आजादी की लडाई में जवाहर लाल नेहरु सबसे लंबे समय तक जेल में रहे और कई कार्यकर्ता तो बीमारी की वजह से जेल से जिंदा बाहर नहीं आ सके.

7. उन्होंने यह भी कहा कि उस समय के कुछ तत्वों ने भारत छोडो आंदोलन का विरोध किया था और ऐसे तत्वों का आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है.

बोले पीएम मोदी- देश जब उठ खड़ा हुआ तो 5 साल के भीतर बेड़ियां चूर-चूर हो गयी

8. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 75 साल पहले आज ही के दिन भारत छोडो आंदोलन शुरू हुआ था और उसी की याद ताजा करने के लिए हम यहां आज खडे हैं. इस सदन में मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के बलिदान को याद कर रही हूं.

9. उन्होंने कहाकि 1942 के आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी के आह्वान पर हुई थी. पूरे देश ने इसे पूरे संकल्प के साथ स्वीकार किया और इसके परिणामस्वरुप अंग्रेजी हुकूमत को देश छोडने पर मजबूर होना पड़ा.

10. सोनिया गांधी ने स्वाधीनता आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के योगदान का भी जिक्र अपने संबोधन में किया.