चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला : भाजपा नेता के बेटे विकास बराला गिरफ्तार, चलेगा अपहरण की कोशिश का केस

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में आज पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष से सेक्टर-26 थाने में पूछताछ की. पूछताछ के बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद डीआर्इजी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कल विकास की कोर्ट में पेशी होगी आैर उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 12:58 PM

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में आज पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त आशीष से सेक्टर-26 थाने में पूछताछ की. पूछताछ के बाद विकास को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद डीआर्इजी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि कल विकास की कोर्ट में पेशी होगी आैर उसे रिमांड पर लेने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच में उनपर कोर्इ दबाव नहीं बनाया जा रहा है. विकास पर धारा 365 के तहत अपहरण की कोशिश का मामला चलेगा.उस पर आइपीसी की धारा 354डी, 341 व 34के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आज विकास पूछताछ के लिए खुद थाने पहुंचा. पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. अब उसके ऊपर पीड़ित लड़की के अपहरण की कोशिश करने का मामला चलाया जायेगा. इससे पहले आज सुबह चंडीगढ़ के डीआईजी तेजिंदर लूथरा ने कहा था कि विकास बराला जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि विकास बराला ने हमारे नोटिस को स्वीकार करने से मना कर दिया था, तब हमने उस नोटिस को उसके घर की दीवार पर चिपका दिया था. डीआईजी ने कहाथा कि हम अतिरिक्त सबूत का स्वागत करते हैं, लेकिन घटना के बारे में हमारे पास पर्याप्त सीसीटीवी फुटेज हैं. न्याय के लिए सबकुछ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने जांच के लिए अपना ब्लड सैंपल और यूरिन देने से मना कर दिया है. लेकिन इस तरह का इनकार जांच के दौरान उनके खिलाफ ही जायेगा. वहीं, आरोपी युवक के पिता व हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि कानून सम्मत ढंग से जो भी कार्रवाई हो उनके पुत्र पर की जाये.

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला : सत्ता मद में बेलगाम हो जाते हैं शोहदे

=हालांकि डीआईजी के बयान के बाद हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बेटे की तरफ से सफाई देते हुए कहा कि हम कानून का सम्मान करते हैं. विकास जांच में पूरा सहयोग करेगा, वह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ धाराएं उसपर बाद में लगायी गयी हैं. लेकिन वह जांच में पूरा सहयोग करेगा. मैं आपलोगों को यह बताना चाहता हूं कि जांच को किसी भी तरह प्रभावित करने का कोई प्रयास हमने नहीं किया है, ना ही कोई राजनीतिक साजिश की है. जो भी कार्रवाई पुलिस करना चाहे वह करने के लिए स्वतंत्र है. उन्होंने बताया कि नोटिस की जानकारी हमें नहीं थी और ना ही कल रात हमारे आवास पर कोई ऐसा नोटिस हमें मिला था. लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि धारा 160 के तहत विकास को पूछताछ के नोटिस जारी किया गया है, तो मैंने उसे बताया और वह तुरंत जांच में सहयोग देने के लिए थाना रवाना हो गया.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह यह खबर आयी थी हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र विकास बराला ने वर्णिका कुंडू की गाड़ी का पीछा किया और उसका अपहरण करने की कोशिश की. लेकिन लड़की ने समझदारी दिखाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस के आने तक किसी तरह उसके चंगुल से खुद को बचाती रही.

VIDEO : झारखंड के दुमका में छात्रा को निर्वस्त्र कर घुमाया, पीटा, फोटो किया वायरल, जांच के आदेश, चार अरेस्ट

सुरक्षित घर पहुंचने के बाद वर्णिका कुंडू ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा जिसमें उसने घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि किस तरह विकास और उसके दोस्त ने उसे परेशान किया.