जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकी ढेर, इंटरनेट सेवा बाधित, स्कूल-कॉलेज भी कर दिये गये बंद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. आतंकियों के पास से 3 एके-47 बरामद किया गया है.... इधर तीन आतंकियों को मार गिराये जाने के बादबारामुला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 8:00 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि इस कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. आतंकियों के पास से 3 एके-47 बरामद किया गया है.

इधर तीन आतंकियों को मार गिराये जाने के बादबारामुला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है और सभी सरकारी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया.एडिशनल डेप्युटी कमिश्नर ने जानकारी दी कि सोपोर में आज सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.

बताया जा रहा है कि सोपोर के अमरगढ़ में सुरक्षा बलों को शुक्रवार देर रात आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल ने आतंकियों को मार गिराया. गौरतलब हो कि इस साल अब तक जम्‍मू-कश्‍मीर में 123 आतंकियों को मार गिराया गया है. पुलिस सुत्रों ने बताया कि मारे गये तीनों आतंकी लश्‍कर के आतंकी थे. हालांकि अब तक लाश की पहचान नहीं हो पाया है.