अमरनाथ आतंकी हमला : कश्मीर में हालात की समीक्षा के लिए राजनाथ ने बैठक बुलायी

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में अमरनाथ यात्रियों की मौत की पृष्ठभूमि में आज उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.... अातंकी मक्की की धमकी आैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:13 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में अमरनाथ यात्रियों की मौत की पृष्ठभूमि में आज उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.

अातंकी मक्की की धमकी आैर खुफिया इनपुट को हलके में न लेती सरकार, तो टल सकता था अमरनाथ हादसा

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात, अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय दल जम्मू-कश्मीर जाएगा और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा का आकलन करेगा.

सीआरपीएफ के महानिदेशक आर. आर. भटनागर यात्रा मार्ग पर केंद्रीय बलों के तैनाती का निरीक्षण करने के लिए पहले ही श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वह श्रीनगर में राज्यपाल एनएन वोहरा द्वारा बुलाई गई सुरक्षा समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे. इस बीच, कल के हमले में मारे गए पीडि़तों के शवों को वायु मार्ग के जरिए गुजरात भेजे जाने के बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं.

VIDEO अमरनाथ आतंकी हमलाः सलीम हिम्मत ना दिखाता तो आतंकियों की गोली का शिकार होते कई और

कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने कल एक बस पर हमला कर सात अमरनाथ यात्रियों की हत्या कर दी थी. मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं. इस हमले में 19 लोग घायल हो गये थे.