पिकअप-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

पिकअप के नीचे फंसा बाइक सवार

By Roshan Kumar | September 25, 2025 8:26 PM

पिकअप के नीचे फंसा बाइक सवार प्रतिनिधि, टनकुप्पा. गया-फतेहपुर एसएच 70 पर परसावा मोड़ व ठनठनिया मोड़ के बीच में गुरुवार की शाम करीब छह बजे पिकअप और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सलारपुर गांव निवासी शिव बालक मांझी के पुत्र गोला मांझी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिकअप के नीचे फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही टनकुप्पा थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा वाहन को जब्त कर थाने लाया जा रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है. पुलिस चालक की पहचान में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है