डबल इंजन सरकार से महिलाएं होंगी और मजबूत : दीपा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदी के साथ विधायक दीपा कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सुना.

By Roshan Kumar | September 26, 2025 5:19 PM

बांकेबाजार. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदी के साथ विधायक दीपा कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सुना. इसके बाद उन्होंने बेचूबिगहा, सैफगंज व जोंधी गांव में आयोजित जीविका दीदी के कार्यक्रमों को संबोधित किया. दीपा कुमारी ने कहा कि 2005 से पहले महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता था और वे चूल्हा-चौका तक सीमित थीं. एनडीए सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में राशि भेजी गयी है और बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अतिरिक्त दो लाख रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह रकम किसी परिवार के लिए रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण है. डबल इंजन की सरकार बनने पर महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी. कार्यक्रम में बीडीओ उदय कुमार, सीओ विक्रम सिंह, हम के प्रखंड अध्यक्ष अजमत खान, पवन कुमार, सुदामा प्रसाद समेत सैकड़ों जीविका दीदी मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है