करमाटांड़ में महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में 25 सितंबर की रात आदिवासी महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

By UMESH KUMAR | September 26, 2025 8:30 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र में 25 सितंबर की रात आदिवासी महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस मामले में पीड़िता ने करमाटांड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कांड संख्या 88/2025 दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे आरोपी मिराज अंसारी, नवाडीह निवासी घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना के समय उसके दोनों बच्चे घर में सो रहे थे. मामले की जांच पुअनि मुकेश कुमार भोक्ता को सौंपी गयी. पुलिस ने आरोपी मिराज अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने मामले को धारा 64(1) भारतीय न्याय संहिता दर्ज किया है. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है