ऋषिकुंड रेलवे किनारे बाढ़ के पानी में डूबने से युवती की मौत

भाइयों की लंबी उम्र के लिए कर्मा-धर्मा पर्व मनाने ससुराल से मायके पहुंची इकलौती बहन ललिता की रविवार की सुबह ऋषिकुंड रेलवे पटरी के किनारे बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी.

By BIRENDRA KUMAR SING | August 31, 2025 6:13 PM

तीन भाइयों की लंबी उम्र के लिए कर्मा-धर्मा पर्व मनाने मायके आई थी इकलौती बहन ललिता

मुंगेर. भाइयों की लंबी उम्र के लिए कर्मा-धर्मा पर्व मनाने ससुराल से मायके पहुंची इकलौती बहन ललिता की रविवार की सुबह ऋषिकुंड रेलवे पटरी के किनारे बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही त्योहार को लेकर उत्सवी घर में मातम पसर गया और परिजनों में हाहाकार मच गया.

बताया जाता है बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड गांव निवासी मंटूश कुमार की बहन कर्मा-धर्मा पर्व मनाने के लिए ससुराल से मायके आई हुई थी. रविवार की सुबह वह त्योहार में सजाने के लिए काश का फूल लाने के लिए गांव से कुछ दूरी पर रेलवे पटरी के किनारे बाढ़ के पानी में उतर गयी. काश का फूल तोड़ने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. उसके साथ गयी लड़कियों ने उसके परिजनों को डूबने की सूचना दी, जिसके बाद पूरा गांव वहां उमड़ पड़ा. ललिता को पानी से बाहर निकाल कर उसे बरियारपुर पीएचसी ले गये, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. जब सदर अस्पताल लेकर ललिता को लेकर परिजन पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंटूश कुमार ने बताया कि तीन भाइयों पर एक ही बहन थी. कर्मा-धर्मा पर्व मनाने यहां आई थी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

मातम में पसरा उत्सवी माहौल

कर्मा धर्मा पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते, प्रकृति के साथ सामंजस्य और कृषि की समृद्धि का प्रतीक है. इस त्योहार पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हैं और करम देवता की पूजा करती हैं, जिन्हें फसलों और समृद्धि का संरक्षक माना जाता है. इसी पर्व को मनाने ललिता आई हुई थी. दो वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी. घर पर पर्व को लेकर उत्सवी माहौल था. लेकिन बाढ़ के पानी में डूबने से ललिता की मौत के बाद घर पर मातम पसर गया. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है