Kaimur News : इ-रिक्शा से गिरे निजी विद्यालय के शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत
राम कृपाल सिंह भभुआ शहर के नहर कॉलोनी के समीप निजी स्कूल में शिक्षक रूप में थे कार्यरत
भभुआ सदर. रविवार की सुबह घर से गैस्ट्रिक की दवा लेने के लिए निकले एक निजी स्कूल के शिक्षक की इ-रिक्शा से गिरने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शिक्षक को इ-रिक्शा से गिरने के बाद जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर अभिलाष चंद्रा ने जांच कर शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. मृत शिक्षक बक्सर थाना क्षेत्र के दलसागर के मूल निवासी थे. वह पिछले 35 साल से सपरिवार भभुआ वार्ड संख्या 11 के रहनेवाले सुरेंद्र सिंह के मकान में रह रहे थे. मृत की पहचान सूर्यलाल सिंह के 57 वर्षीय बेटे राम कृपाल सिंह के रूप में की गयी. परिजनों से जानकारी मिली कि मृत राम कृपाल सिंह और उनकी पत्नी दोनों भभुआ शहर के नहर कॉलोनी के समीप स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक की नौकरी करते थे. रविवार सुबह वह घर में पत्नी और बेटियों से बोलकर गये कि वह गैस्ट्रिक की दवा लाने जयप्रकाश चौक पर जा रहे हैं. इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी मौत हो गयी है और उनका शव सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है. इधर, घटना के संबंध में जानकारी मिली कि मृतक जयप्रकाश चौक से दवा लेकर इ-रिक्शा से घर लौट रहे थे. इ-रिक्शा पर बैठने के बाद ही अचानक वह इ-रिक्शा से गिर पड़े और सिर में चोट लगने से जख्मी हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृत शिक्षक की दो बेटियां और एक बेटा है. बेटा दीपक सिंह, जो पटना में रहकर एक निजी संस्थान में काम करता है. जबकि दोनों बेटियां अपने मां बाप के साथ भभुआ स्थित आवास पर रहती हैं. शिक्षक की मौत होने की जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी और बेटियां सहित निजी स्कूल के शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पत्नी और दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था. उधर पोस्टमार्टम के लिए दोपहर तक उनके बेटे के पटना से आने का इंतजार किया गया. इसके बाद भभुआ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया. घटना के संबंध में परिजनों ने शिक्षक की मौत के मामले की जांच करने की गुहार थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार से लगायी है. इधर, मामले में थाना अध्यक्ष का कहना था कि मौत किन कारणों से हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
