शहर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
शिक्षक दिवस पर स्वीप अभियान का संचालन
अररिया. शिक्षक दिवस के मौके पर स्वीप अभियान के तहत शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. रैली के माध्यम से आम मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती में मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया. रैली के क्रम में स्कूली छात्राओं ने हाथों में जागरूकता संबंधी तख्ती व बैनर लेकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे. मौके पर स्वीप अभियान के सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम है. हमें बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये. कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्तर पर मतदाता आईकॉन का चयन किया गया. मौके पर पर दो मेधावी छात्रा आंचल कुमारी व अमृता कुमारी को गर्ल्स हाई स्कूल अररिया का मतदाता आईकॉन घोषित किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि दी गयी.
—-सिकटी में दीदी अधिकार केंद्र का संचालन शुरू
अररिया. जिले के सिकटी प्रखंड में जीविका द्वारा संचालित दीदी अधिकार केंद्र का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. बीडीओ सिकटी परवेज आलम, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक समीऊल हसन, प्रबंधक सामाजिक विकास चंदा कुमारी, विभिन्न सीएलएफ की लीडर्स ने संयुक्त रूप से केंद्र का उद्घाटन किया. प्रखंड में दीदी अधिकार केंद्र का संचालन शुरू होने से क्षेत्र की जीविका दीदियों को काफी मदद मिलेगी. महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण व विकास में केंद्र मददगार साबित होगा. इससे पहले फारबिसगंज में अधिकार केंद्र का संचालन शुरू हो चुका है. आने वाले दिनों में जिले के अन्य प्रखंडों में भी इसका संचालन शुरू कराने की कवायद की जा रही है.18डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
