बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड क्षेत्र के मौदह गांव के वार्ड 10 निवासी ट्रक चालक बाबूलाल उर्फ बॉया लाल कुमार के मौत मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा.
बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र के मौदह गांव के वार्ड 10 निवासी ट्रक चालक बाबूलाल उर्फ बॉया लाल कुमार के मौत मामले को लेकर रविवार को ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. बिजली विभाग के अधिकारियों पर मौत की असली वजह छुपाते हुए अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए रविवार की दोपहर आक्रोशित ग्रामीणों ने मौदह चौक को जाम कर जमकर हंगामा किया. जाम की सूचना पर पहुंची पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने आक्रोशित ग्रामीणों को मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा एवं न्याय दिलाने का भरोसा देकर समझाकर बुझाकर जाम समाप्त कराया. एक घंटे की जाम के कारण राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि ट्रक चालक की मौत झूलते हाइटेंशन तार की संपर्क में ट्रक के आने के कारण गाड़ी में करंट दौड़न से हुई थी. लेकिन विभागीय कनीय अभियंता द्वारा अपने आप को दोष मुक्त करने को लेकर अनर्गल अफवाह फैला रहे है. इस आरोप की पुष्टि बसबिटा पंचायत के मुखिया राघवेंद्र सिंह ने करते हुए बताया कि एक माह पूर्व नीचे झूलते हाइटेंशन तार से होने वाले घटना को आवेदन के माध्यम से विभाग को अवगत कराते हुए इसे दुरुस्त करने की मांग किया गया था. बावजूद विभाग के अंजान बने रहने के कारण घटित घटना घटी है. जिसे एक गरीब परिवार बर्बाद हो गया है. बताया गया कि गुरुवार को मेजरगंज थाना क्षेत्र के बासबीटा बाजार के समीप सुरेश साह कबरिया के कबाड़ से समान लोड कराने के दौरान गाड़ी के हाइटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक में बैठे चालक की मौत हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
